काम मेघालय की विचारधारा

खासी हो या गारो, कई भारतीय भाषाओं में “काम” का मतलब एक ही है – श्रम और मेहनत। एक समाज जो काम और काम करने वाले लोगों का सम्मान करता है वही समाज रहने लायक है।

भूमिका

काम मेघालय, राज्य में बर्बाद होते लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुधारने के लिए लड़ने वाला एक राजनैतिक मंच है। यह मंच,  मेघालय के विविध जन आंदोलनों और अभियानों से उभरा है। चाहे व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सवाल हो या धार्मिक कट्टरवाद का या लोगों से भेदभाव का, हम सालों से मज़दूरों, महिलाओं, युवाओं, किसानों के अधिकारों को लेकर सत्ता को चुनौती देते आए हैं। हम एक ऐसे मेघालय का निर्माण करना चाहते हैं जो कि न्यायपूर्ण हो, जो कि  सबको साथ ले कर चल सके, जहाँ लोगों के संवैधानिक अधिकारों का सम्मान हो।

काम मेघालय उन सभी लोगों के योगदान को स्वीकार करता है जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और मेघालय राज्य बनाने के लिए संघर्ष किया। हम यह भी मानते है कि पिछले 50 वर्षों से मेघालय के निर्माण में केवल नेता ही नहीं बल्कि राज्य के प्रत्येक नागरिक ने योगदान किया है। हालांकि ऐसा करते हुए, हमें यह भी स्वीकार करना चाहिए कि आज मेघालय स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पर्यावरण, ग़रीबी, आर्थिक असमानता, भूमिहीनता, पर्यावरण, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर भारत में सबसे खराब शासित राज्यों में से एक बन गया है। हम तो जानते ही हैं कि मेघालय की 76 प्रतिशत ग्रामीण आबादी भूमि हीनता से पीड़ित है। पिछले कई सालों से हमने भ्रष्टाचार, सत्ता का दुरुपयोग, हिंसा, बढ़ते हुए अवैध काम और कामगारों का शोषण भी देखा है।

काम मेघालय मेघालय के नागरिकों से अपील करता है कि  अगर हम एक बेहतर भविष्य चाहते हैं  तो हमें अपने राज्य को चलाने के तरीक़ों को बदलना होगा।  हम अपनी सामूहिक और सहभागी राजनीतिक भागीदारी के माध्यम से ही मेघालय को एक न्यायपूर्ण और निष्पक्ष समाज बना सकते हैं।

लेकिन यह तभी हो सकता है जब हमारी कोई विचारधारा हो और समाज बदलाव की एक सोची समझी रणनीति।

हमारी विचारधारा 

काम मेघालय का मानना ​​है कि न्याय, समानता और आपसी सम्मान से ही एक न्यायपूर्ण और मजबूत मेघालय का निर्माण हो सकता है।

काम मेघालय ऐसे सहभागी लोकतंत्र में विश्वास करता हैं, जहां राज्य के प्रत्येक नागरिक, जो ईमानदारी  से मेहनत करते हैं, उनकी मेघालय के शासन और राजनीति में भूमिका और हिस्सेदारी हो । राज्य में शासन और राजनीति उन गिने-चुने लोगों के लिए नहीं होनी चाहिए जिनके पास सत्ता, धन और विशेषाधिकार हैं।

काम मेघालय का मानना ​​​​है कि चुनावी राजनीति एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से लोग राज्य के भाग्य को बदलने  के लिए हस्तक्षेप कर सकते हैं।

काम मेघालय राज्य के सभी नागरिकों के ऐसे अभियान को खड़ा करना चाहता है जो कि मेघालय को एक नए समतामूलक, प्रगतिशील और ईमानदार समाज में बदल दे।

काम मेघालय क्या-क्या करना चाहता है? 

जवाबदेह राजनीति और साफ़-सुथरी सरकार 

  • हम ऐसी जवाबदेह शासन प्रणाली के लिए प्रतिबद्ध हैं जो सभी नागरिकों को गाँव से लेकर विधानसभा तक शासन के सभी स्तरों पर भागीदारी करने का अवसर दे ।
  • सत्ता का दुरुपयोग, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और भाई भतीजावाद वाली शासन की वर्तमान व्यवस्था का ख़ात्मा हो 
  • अपने अतीत से सीखना तो चाहिए लेकिन परंपरा और संस्कृति को समतामूलक और प्रगतिशील समाज की प्राप्ति में बाधा के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए
  • ऐसा शासन लाना जिसमें सभी समान हों, सबके पास अधिकार हों और सबके पास अभिव्यक्ति और विश्वास की स्वतंत्रता हो।

भ्रष्टाचार को हराना और राजनीति के अपराधीकरण का विरोध

  • हाल के वर्षों में हमने भ्रष्टाचार, सत्ता में अपराधियों की बढ़ती दख़ल, सत्ता के दुरुपयोग, भेदभाव, शोषण, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा में वृद्धि देखी है। इससे राज्य और हमारे समाज को खतरा है और हमें इसे पूरी तरह रोकना होगा।

जल, जंगल, ज़मीन और किसान 

  • भूमि कानूनों को मजबूत करना जिससे समाज के कमजोर वर्गों को ज़मीन से बेदख़ल ना किया जा सके।
  • जल, जंगल, ज़मीन को समुदाय के लाभ के लिए संरक्षित किया जाना चाहिए ताकि वे आने वाली पीढ़ियों तक जीवित रह सकें।
  • भूमि सुधारों पर बहस और चर्चा करना और राज्य की स्वदेशी आबादी के अधिकारों की रक्षा के लिए भूमि सीमा अधिनियम जैसे कानून बनाना।
  • सभी नागरिकों के हमारे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के पक्ष में पर्यावरणीय कानूनों को विकसित और मजबूत करना।
  • खेती-किसानी को को मजबूत करना और किसानों के अधिकारों और उनके हितों की सुरक्षा के लिए लड़ना।
  • किसानों का शोषण और कर्ज से मुक्त करने और जमीन पर अधिकार प्रदान करने के लिए कानून और नीतियां बनाना।

स्वास्थ्य का अधिकार 

  • स्वास्थ्य और स्वास्थ्य की सुविधाएं प्रत्येक नागरिक का अधिकार होना चाहिए।
  • अच्छी स्वास्थ्य सुविधा केवल धनी लोगों तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि सभी के लिए होनी चाहिए।
  • काम मेघालय का उद्देश्य राज्य के सभी कोनों में सभी नागरिकों को सस्ती स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है।
  • ड्रग्स और मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को गंभीरता से लेना
  • बुजुर्गों के लिए विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं 
  • प्राइवेट अस्पतालों में होने वाले खर्चे पर लगाम लगाना 

अच्छी और सस्ती शिक्षा 

  • शिक्षा सभी नागरिकों का अधिकार है।
  • काम मेघालय यह सुनिश्चित करने के लिए नीतियां और कानून लाएगा कि सभी शैक्षणिक संस्थान ऐसे स्थान होंगे जहां बहस और असहमति के लिए जगह होगी, ताकि छात्रों को अपनी क्षमता बढ़ाने का का अवसर मिल सके।
  • ऐसी नीतियां और कानून बनाना जो निजी शिक्षण संस्थानों की शोषणकारी और लाभ कमाने वाली प्रकृति को प्रतिबंधित करे।
  • शिक्षा की जड़ें स्थानीय इतिहास और तार्किकता और विज्ञान पर आधारित होनी चाहिए।

लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्था

  • काम मेघालय पर्याप्तता की अर्थव्यवस्था में विश्वास करता है न कि लालच की अर्थव्यवस्था में।
  • आर्थिक नीतियों को प्रत्येक नागरिक की समृद्धि, आशा और खुशी के लिए तैयार किया जाना चाहिए।
  • आर्थिक नीतियों को मानव कल्याण के लिए बनाया और मापा जाना चाहिए न कि केवल लाभ के लिए।
  • उन नीतियों को रोकना जो केवल बड़े और धनी लोगों और उनके हितों को ही लाभ पहुंचाती हैं और पर्यावरण के लिए हानिकारक है।
  • कमजोर, गरीब और हाशिए पर पड़े लोगों के लिए नीतियां और कानून लाना।
  • एक ऐसी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना जो उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करे जो भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार से बाधित न हो
  • एक ऐसी अर्थव्यवस्था के लिए प्रयास करना सबके लिए हो ना कि कुछ गिने-चुने लोगों के हाथ में सारी आर्थिक शक्ति हो 
  • विकास और रोजगार बढ़ाने वाली आर्थिक नीतियों को लाना 

गाँवों और शहरों में स्थानीय स्वशासन 

  • काम मेघालय स्वच्छ पेयजल, सड़क, बिजली, आरामगाह, कूड़ा संभालने की ठीक व्यवस्था, जैसी सुलभ और टिकाऊ नागरिक सुविधाओं के साथ जन केंद्रित शहरों और गांवों में स्थानीय स्वशासन के लिए काम करेगी ।

युवक और युवतियों की आशाएँ  पूरी करना

  • युवाओं को उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाले संस्थागत समर्थन का अवसर प्रदान करना।
  • युवाओं को प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के लिए तैयार करें।
  • ऐसी नीतियां बनाना जो खेल, संगीत और कला के साथ दीर्घकालिक जुड़ाव को प्रोत्साहित और समर्थन करती हों।

भ्रष्टाचार मुक्त नौकरियां

  • श्रम और नौकरी हमारे परिवार और हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक भलाई सुनिश्चित करने के लिए होनी चाहिए ।
  • काम मेघालय यह सुनिश्चित करेगा कि नौकरी की तलाश और नियुक्ति में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से प्रभावित न हों।
  • कॉंट्रैक्ट /ठेकेदारी खुले और पारदर्शी ढंग से मिलना चाहिए  और स्थानीय कौशल और जरूरतों के अनुरूप होने चाहिए।

श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा

  • श्रमिकों की गरिमा और राज्य में उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए उनके अधिकारों और सम्मान के लिए संघर्ष करना।
  • उन कानूनों और नीतियों के माध्यम से इसे प्राप्त करना जो श्रमिकों अधिकारों की रक्षा करते हैं और विकास के अवसर प्रदान करते हैं।

लैंगिक समानता

  • काम मेघालय जीवन के सभी पहलुओं में लैंगिक समानता में विश्वास रखता है और लिंग आधारित भेदभाव और लैंगिक हिंसा को कम करने की दिशा में काम करेगा।

सभी नागरिकों के लिए शांति, सुरक्षा और आदर

  • काम मेघालय का मानना ​​है कि मेघालय के सभी नागरिकों सुरक्षित हों और उन्हें आदर मिले। 
  • काम मेघालय सभी तरह के वंचित और अल्पसंख्यक समूहों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए प्रयास करेगा।

कट्टरवाद का विरोध

  • काम मेघालय सभी धर्मों और मान्यताओं का सम्मान करने में विश्वास रखता है।
  • काम मेघालय सांप्रदायिक और कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ खड़ा है और नफरत की विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ेगा।

संघीय और सांस्कृतिक विविधता से भरा भारत और मेघालय

  • काम मेघालय सांस्कृतिक विविधता में विश्वास करता है और हम लोगों पर एक ही पहचान को थोपने को हरदम चुनौती देंगे।
  • काम मेघालय का मानना ​​है कि भारत राज्यों का एक संघ है जहां राज्यों और केंद्र सरकार के बीच समान रूप से सत्ता साझा करने की आवश्यकता है।
  • काम मेघालय सहयोगी संघवाद और समावेशी क्षेत्रवाद की पार्टी होगी जहां मेघालय के लोगों का हित सर्वोपरि होगा और यह केंद्र सरकार या बहुसंख्यक ताकतों के हुक्म के आगे नहीं झुकेगा।
  • काम मेघालय का यह भी मानना ​​​​है कि संविधान की सिक्स्थ शेड्यूल / छठी अनुसूची के ढांचे के तहत समावेशी जमीनी संस्थान महत्वपूर्ण हैं और वे लोकतांत्रिक रूप से संगठित और मजबूत होना चाहिए, जिससे इसकी कार्य संरचना में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।

असहमति और वाद-विवाद के प्रति प्रतिबद्धता

  • काम मेघालय बहस, असहमति और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में निहित लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित एक लोकतांत्रिक समाज में विश्वास करता है जहां हर किसी की बात सुनी जाए।

आगे बढ़ने का रास्ता

जो कुछ कहा गया है वह केवल एक ऐसे लोक अभियान के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है जो ईमानदार  राजनीतिक कार्यों के लिए प्रतिबद्ध लोगों को संघर्ष के लिए इकट्ठा कर सके । काम मेघालय का मानना ​​​​है कि चुनावी राजनीति केवल अमीरों, अपराधियों और उनके साथियों का खेल का मैदान नहीं है, बल्कि एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हर कोई अपना भविष्य बनाने के लिए भाग ले सकता है। राजनीति को ‘गंदा’ माना जाता है, लेकिन जो लोग मेहनत करते हैं और जो न्याय और अधिकारों में विश्वास करते हैं, उन्हें सड़ांध को साफ करने के लिए आगे आना चाहिए। अगर हमने अभी इसे ठीक नहीं किया तो हमारा भविष्य अंधकारमय है ।

हम आपको इस अभियान और संघर्ष में शामिल होने और इस प्रयास का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं। आप इस दस्तावेज़ पर अपनी टिप्पणियाँ और बहुमूल्य सुझाव देकर भी शुरुआत कर सकते हैं और सदस्य के रूप में हमसे जुड़ भी सकते हैं।

काम मेघालय में हर तरह के लोग हैं, मजदूर, किसान, दिहाड़ी मजदूर, छात्र, स्वरोजगार करने वाले युवा, गृहिणी, शिक्षक, कलाकार, संगीतकार, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी, बुद्धिजीवी इत्यादि । काम मेघालय विश्वास करता है कि सच्चा परिवर्तन नेताओं के माध्यम से नहीं बल्कि उन लोगों के एक साथ आने से होगा जो अपने दैनिक जीवन में लोकतांत्रिक नागरिकता के मूल्यों की खोज करना चाहते हैं। यदि आप मेघालय के नागरिक हैं जो राज्य की वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियों से नाराज और निराश हैं तो काम मेघालय वह ग्रुप है जिसमें आपको शामिल होना चाहिए।

हमें आपके विचारों और समर्थन की ज़रूरत है। आप अगर चाहें तो हमें मेसेज भेज सकते हैं

हमारा फ़ोन नम्बर

+९1 ६००९७५४६२६

व्हाटसएप

WhatsApp us

ईमेल

[email protected]

हमारा पता

हरि सभा, लाबान, शिलौंग, ७९३००४, मेघालय

सोशल मीडिया

Scroll to Top